बिलासपुर, 3 जून 2024। आंधी बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से 2 व्यक्तियो के मौत और 2 लोगो के गम्भीर रूप से झुलसने की खबर है। जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक घटना बेलगहना क्षेत्र के मरहिमाता मंदिर के पास की है। तखतपुर क्षेत्र के ग्राम बीजा के चार लोग रविवार को मरहिमाता के दर्शन करने गए थे। तभी शाम को तेज आंधी चली और बिजली कड़कने के साथ बारिश होने लगी। चारो लोग बारिश से बचने वहीं पेड़ के नीचे एक टपरे पर खड़े थे, तभी बिजली गिरने से 1 युवक की मौत हो गई और दूसरे ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया। वहीं 2 लोग बुरी तरह झुलस गए, जिनका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा।
इस मामले में बेलगहना चौकी प्रभारी के मोबाइल नम्बर पर कई बार कॉल कर सम्पर्क का प्रयास किया गया परन्तु उन्होंने मोबाइल ही रिसीव नही किया। वहीं कोटा बीएमओ डॉ मिथलेश गुप्ता के मोबाइल नम्बर पर कॉल कर उनसे चर्चा की गई तो उन्होंने बताया कि 1 नहीं 2 लोगो की बिजली गिरने से मौत हुई है लेकिन अभी वे व्यस्त है कुछ नही बता पाएंगे।