कोरबा/छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस के अवसर पर दिनांक 05 नवम्बर 2024 को डाॅ. भीमराव अम्बेडकर, आटोडोरियम घंटाघर कोरबा में जिला प्रशासन द्वारा आयोजित राज्योत्सव कार्यक्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोरबा के द्वारा चलाये जा रहे विधिक गतिविधियों का व्यापक प्रचार-प्रसार किये जाने के प्रयोजनार्थ माननीय श्री सत्येन्द्र कुमार साहू, प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोरबा के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में विभागीय स्टाॅल लगाया गया।
कु. डिम्पल सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोरबा के द्वारा वरिष्ठ नागरिक पैरालीगल वाॅलीण्टिर्स श्री पी.एल. सोनी, श्री भीमरावं श्यामकुंवर, श्री रमाकांत दुबे, गोपाल चन्द्रा, उपेन्द्र राठौर एवं अहमद खान की ड्यूटी दिनांक 14 दिसम्बर 2024 को आयोजित होने वाले नेशनल लोक अदालत का नालसा के द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी आमजन को प्रदाय किये जाने हेतु फलेक्स का प्रदर्शन स्टाॅल में कराया गया। भारत का संविधान अनुच्छेद 51(अ), हमर अंगना स्कीम के अंतर्गत घरेलु हिंसा अधिनियम, निःशुल्क विधिक सेवा व विधिक सलाह, लोक अदालत एवं स्थायी लोक अदालत की उपयोगिता, धारा 125 दण्ड प्रक्रिया संहिता, महिलाओं एवं बालको से संबंधित कानूनी जानकारी, मोटर यान दुर्घटना दावा प्रकरण, नवीन मोटर यान अधिनियम, एवं चेक बाउन्स (चेकों का अनादरण) पीड़ित क्षतिपूर्ति योजना से संबंधित कानूनी जानकारी युक्त फलेक्स का प्रदर्शन किया गया। स्टाॅल में आने वाले व्यक्तियों को कानूनी जानकारी से संबंधित पाम्पलेट, पुस्तिका एवं स्कूली बच्चों को सरल कानूनी पुस्तक प्रदाय किया गया।
राज्योत्सव में स्टाॅल लगाकर दिया गया कानूनी जानकारी
Legal information was given by setting up a stall during Rajyotsava