सिरगिट्टी पुलिस द्वारा की गयी वैधानिक कार्यवाही,आरोपी प्रेम जाल मे फॅसाकर कर रहा था पीडिता का शोषण।

Legal action taken by Sirgitti Police, the accused was exploiting the victim by trapping her in a love trap.

बिलासुपर /सिरगिट्टी दिनांक 07.04.2024 को थाना उपस्थित आकर लिखित आवेदन प्रस्तुत कर रिपोर्ट दर्ज करायी कि नाबलिग लड़की को अर्पन डेविड निवासी गौर कालोनी तिफरा द्वारा अपने प्रेम  फॅसाकर शादी का झांसा देकर लगातार शारीरिक संबंध बनाकर शादी करने से इंकार कर दिया है जिस पर अपराध पंजीबध्द कर तत्काल थाना प्रभारी द्वारा आरोपी अर्पन डेविड का पता तलाश कर बस स्टैण्ड तिफरा के पास मिलने पर पकडकर थाना लाकर कडाई से पूछताछ करने पीड़िता के साथ शारीरिक संबंध बनाना स्वीकार किया। आरोपी का कृत्य अपराध धारा सदर का पाये जाने से विधिवत् गिरफ्तार कर गिरफ्तारी की सूचना से वारिसान को अवगत कराकर आज दिनांक 08.04.2024 को माननीय न्यायालय न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।

                प्रकरण की उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सिरगिट्टी निरीक्षक भारती मरकाम, प्र.आर. 666 विजय शर्मा, आरक्षक केशव मार्को एवं महिला आरक्षक सोनजीरा खलखो की अहम भूमिका रही।