स्वच्छ भारत अभियान दिवस दिल्ली में शामिल हुए नेता प्रतिपक्ष हितानंद, प्रधानमंत्री मोदी रहे मुख्य अतिथि

Leader of Opposition Hitanand participated in Clean India Campaign Day in Delhi, Prime Minister Modi was the chief guest

नई दिल्ली, 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी, लाल बहादुर शास्त्री जयंती के अवसर पर केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय, पेयजल एवं स्वछता विभाग, जलशक्ति मंत्रालय द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित स्वच्छ भारत दिवस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उपस्थित रहे, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल, सीआर पाटिल, तोखन साहू, राजभूषण उपस्थित रहें |

उक्त कार्यक्रम में कोरबा से नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल, नगर निगम आयुक्त प्रतिष्ठा ममगई सहित छत्तीसगढ़ से 10 सदस्यों का प्रतिनिधि मंडल सम्मिलित हुआ |

नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल ने  दिल्ली में आयोजित स्वच्छ भारत अभियान के बाद कहा है ‘आज गांधी जयंती है. भारतीय जनता पार्टी सेवा पखवाड़ा जो 17 सितंबर से प्रारंभ हुआ वह आज 2 अक्टूबर को स्वच्छता अभियान के साथ संपन्न हो रहा है, हम जानते हैं भारत के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी ने स्वच्छता का आह्वान दिया था. लेकिन इस स्वच्छता की मुहिम को एक जन आंदोलन बनाने का काम हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया. जब वह प्रधानमंत्री बनकर आए तो उनका ये स्वच्छता अभियान एक जन आंदोलन बन गया’.

अग्रवाल ने कहा है कि यह जन आंदोलन पिछले 10 वर्षों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में स्वच्छता अभियान में चल रहा है. मैं मीडिया के माध्यम से संदेश देना चाहता हूं, अपने कार्यकर्ताओं को और साधारण जन सामान्य को कि हमें स्वच्छता अभियान में अपने आप की भागीदारी बढ़ानी चाहिए,

केंद्रीय मंत्री से की मुलाकात

कार्यक्रम के पश्चात नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल ने केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर और केंद्रीय राज्य मंत्री बिलासपुर तोखन साहू जी से सौजन्य मुलाकात हुई, साथ ही केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल को शाल भेंट कर सम्मानित किया |