कोरबा/छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत व कोरबा लोकसभा की सांसद ज्योत्सना महंत 15 जून से 18 जून तक कोरबा संसदीय क्षेत्र के प्रवास पर रहेंगे।
जारी दौरा कार्यक्रम अनुसार डॉ.महंत व सांसद 15 जून को प्रात: 10 बजे कोरबा से पोड़ी उपरोड़ा हेतु प्रस्थान करेंगे व प्रात: 11 बजे पोड़ी उपरोड़ा में कार्यकर्ताओं से सौजन्य मुलाकात करेंगे। दोपहर 12 बजे पसान के लिए रवाना होकर पसान में कार्यकर्ताओं से सौजन्य मुलाकात करेंगे। 1:30 बजे पसान से कोदवाही, ब्लॉक मरवाही जिला गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही के लिए प्रस्थान करेंगे। दोपहर 2 बजे कोदवाही मेंं सर्वआदिवासी समाज भवन का लोकार्पण करेंगे। शाम 4 बजे कोदवाही से लेदरी जिला मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर हेतु प्रस्थान करेंगे और इस दौरान मंदिरों में दर्शन भी करेंगे। शाम 7 बजे लेदरी में कार्यकर्ताओं से सौजन्य मुलाकात करेंगे।
16 जून को डॉ.महंत प्रात: 10 बजे लेदरी से ग्राम केलहारी के लिए रवाना होंगे। 11 बजे ग्राम केलहारी से भागवानपुर, दोपहर 12:30 बजे भागवानपुर से जनकपुर प्रस्थान करेंगे व कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे। शाम 4 बजे जनकपुर से मनेंद्रगढ़ प्रस्थान कर कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे।
17 जून को प्रात: 10 बजे संस्कृति भवन मनेंद्रगढ़ में कार्यकर्ताओं से मुलाकात उपरांत 11 बजे मनेंद्रगढ़ से नागपुर प्रस्थान करेंगे। प्रात: 11:30 बजे नागपुर में कार्यकर्ताओं से मुलाकात बाद दोपहर 12:30 बजे चिरमिरी पहुंचकर कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे। दोपहर 2:30 बजे चिरमिरी से खडग़वां हेतु प्रस्थान कर खडग़वां रेस्ट हाऊस मेें सौजन्य मुलाकात पश्चात सायं 5 बजे बैकुण्ठपुर हेतु प्रस्थान व 6 बजे कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे।
18 जून को प्रात: 10:30 बजे बैकुण्ठपुर से ग्राम पटना हेतु प्रस्थान कर प्रात: 11 बजे ग्राम पटना में कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे। दोपहर 12 बजे बैकुण्ठपुर के राजीव भवन में कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे। शाम को 4:30 बजे बचरापोड़ी में कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे। शाम 6 बजे रेस्ट हाऊस कोरबी में कार्यकर्ताओं से सौजन्य मुलाकात उपरांत कोरबा के लिए प्रस्थान करेंगे। शाम 7:30 बजे वे कोरबा में कार्यकर्ताओं से भेंट-मुलाकात करेंगे।
नेता प्रतिपक्ष डॉ. महंत व सांसद 4 दिवसीय प्रवास पर संसदीय क्षेत्र के कार्यकर्ताओं से करेंगे भेंट-मुलाकात
Leader of Opposition Dr. Mahant and MP will meet the workers of the parliamentary constituency during their 4-day visit