स्कूली छात्रा का अपहरण कर मकान मालिक के बेटे ने किया रेप, नशीली चाट खिलाकर आरोपियों ने दिया वारदात को अंजाम 2 नाबालिग समेत 6 गिरफ्तार

Landlord's son kidnapped a school girl and raped her, the accused committed the crime by feeding her intoxicating chaat, 6 arrested including 2 minors

सक्ती 18 मार्च 2025। सक्ती जिला में 12वीं क्लास में पढ़ने वाली छात्रा का अपहरण कर उसके साथ हैवानियत का मामला सामने आया है। पीड़ित छात्रा ने बताया कि वह जिस मकान में किराये पर रहती थी, उसी मकान मालिक के बेटे ने उसे लिफ्ट देने के बहाने अपनी स्कार्पियों में बैठा लिया। इसके बाद आरोपी ने नशीली चाट खिलाने के बाद उसे लेडिस टाॅयलेट में ले जाकर उसके साथ रेप की घटना को अंजाम दिया गया। इस पूरी वारदात के दौरान उसके अन्य साथी भी मौजूद थे। पुलिस ने पीड़ित छात्रा की रिपोर्ट पर आरोपियोें के खिलाफ अपराध दर्ज कर 2 नाबालिग समेत कुल 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

स्कूली छात्रा का अपहरण और रेप की ये पूरी वारदात 12 मार्च की बतायी जा रही है। पीड़ित छात्रा ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह 12 मार्च की शाम होली की छुट्टी में घर जाने के लिए निकली थी। परसदा रोड बस स्टैंड पर वह बस का इंतजार कर रही थी, तभी काले रंग की स्कॉर्पियो में हुलाश साहू अपने 5 साथियों के साथ वहां पहुंचा। उसने छात्रा से होली के कारण बस नहीं चलने की जानकारी देकर उसे घर तक छोड़ने की बात कही। छात्रा ने बताया कि वह पहले आरोपी के घर रूम रेंट पर रह चुकी थी, इसलिए उसे पहचानती थी। इसी भरोसे पर वह हुलाश साहू के साथ अपने गांव जाने के लिए तैयार हो गयी।

स्कूली छात्रा का अपहरण और रेप की ये पूरी वारदात 12 मार्च की बतायी जा रही है। पीड़ित छात्रा ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह 12 मार्च की शाम होली की छुट्टी में घर जाने के लिए निकली थी। परसदा रोड बस स्टैंड पर वह बस का इंतजार कर रही थी, तभी काले रंग की स्कॉर्पियो में हुलाश साहू अपने 5 साथियों के साथ वहां पहुंचा। उसने छात्रा से होली के कारण बस नहीं चलने की जानकारी देकर उसे घर तक छोड़ने की बात कही। छात्रा ने बताया कि वह पहले आरोपी के घर रूम रेंट पर रह चुकी थी, इसलिए उसे पहचानती थी। इसी भरोसे पर वह हुलाश साहू के साथ अपने गांव जाने के लिए तैयार हो गयी।