रायपुर I प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की किसानों को धान बोनस दिए जाने गारंटी आज पूरी हो गई। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा राज्य के किसानों को दो साल के धान की बकाया बोनस राशि 3716 करोड़ रुपए का वितरण 25 दिसंबर यानी आज के दिन को किया गया। बता दें कि आज पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती 25 दिसम्बर सुशासन दिवस के अवसर पर धान बोनस वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
सीएम विष्णुदेव साय ने किया एक और ऐलान
इस दौरान विशाल सभा को संबोधित करते हुए सीएम विष्णुदेव साय एक और बड़ा ऐलान किया है। सीएम साय ने सभा में ऐलान करते हुए कहा कि भाजपा सरकार गरीब भूमिहीन मजदूरों को सालाना 10 हजार रुपए देंगे। इसके साथ ही सीएम साय ने पारदर्शिता के साथ 1 लाख सरकारी पदों पर भर्ती करने का भी ऐलान किया है। सीएम साय ने आगे कहा हमारा वादा है हम 5500 मानक बोरा के हिसाब से 15 दिन तक तेंदूपत्ता खरीदेंगे।