खदान में भारी बारिश से लैंड स्लाइड, एक अधिकारी बहा, प्रबंधन स्तर पर रेस्क्यू जारी

Land slide due to heavy rain in the mine, one officer swept away, rescue operation continues at management level

कोरबा,27 जुलाई 2024। कोरबा जिले के सुबह से हो रही बारिश में आज दोपहर एसईसीएल कुसमुंडा खदान के एक हिस्से में एकाएक पानी का सैलाब आया। जहा निरीक्षण के लिए गए खदान के दो अधिकारी पानी के बहाओ के चपेट में आ गए ।एक अधिकारी को तो बचा लिया गया लेकिन जितेंद्र नगरकर नामक दूसरा अधिकारी पानी में बह गया है। एसडीआरएफ की टीम को रेस्क्यू के लिए बुलाया गया है। इस घटना से SECL में हड़कंप मच गया है।