डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जयंती पर पुष्पांजलि, “अखंड भारत” के संकल्प के साथ लखनलाल देवांगन व गोपाल मोदी ने दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि

Lakhanlal Dewangan y Gopal Modi rindieron un emotivo homenaje con un homenaje floral en el aniversario del nacimiento del Dr. Shyama Prasad Mukherjee, con la resolución de "Akhand Bharat".

कोसाबाड़ी, 06 जुलाई। भारतीय जनसंघ के संस्थापक, प्रखर राष्ट्रवादी चिंतक और “अखंड भारत” के प्रबल संवाहक परम् श्रद्धेय डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जन्मजयंती के अवसर पर रविवार को ताप विद्युत गृह परिसर स्थित प्रतिमा स्थल पर भव्य श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

भारतीय जनता पार्टी, जिला कोरबा द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों और नागरिकों ने भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत डॉ. मुखर्जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित कर की गई। उपस्थित जनसमूह ने “अखंड भारत” के निर्माण का संकल्प लिया और उनके आदर्शों को अपने जीवन में आत्मसात करने की शपथ ली।

डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बारे में
डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी भारतीय राजनीति के अद्वितीय व्यक्तित्व थे। वे देश की एकता और अखंडता के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले महानायक के रूप में जाने जाते हैं। उन्होंने जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 का विरोध करते हुए “एक देश में दो विधान, दो प्रधान, दो निशान नहीं चलेंगे” का ऐतिहासिक नारा दिया। भारत के पहले उद्योग मंत्री के रूप में उन्होंने औद्योगिक विकास की मजबूत आधारशिला रखी। उनकी दूरदर्शिता और राष्ट्रभक्ति आज भी हर देशभक्त के लिए प्रेरणा का स्रोत है।

मुख्य अतिथियों के वक्तव्य
कैबिनेट मंत्री लखनलाल देवांगन ने कहा, “डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी केवल एक नेता नहीं, बल्कि भारत माता के सच्चे आराधक थे। उन्होंने जिस अखंड भारत का सपना देखा, उस दिशा में हम सबका कर्तव्य है कि उनके विचारों को जन-जन तक पहुंचाएं। उनका जीवन और बलिदान हमें यह सिखाता है कि राष्ट्रहित से ऊपर कुछ भी नहीं है।”

भाजपा जिला अध्यक्ष गोपाल मोदी ने अपने उद्बोधन में कहा, “डॉ. मुखर्जी का एकात्म मानववाद का विचार भारत को सामाजिक, आर्थिक और सांस्कृतिक रूप से एकसूत्र में बांधता है। भाजपा का हर कार्यकर्ता उनके बताए मार्ग पर चलकर राष्ट्र निर्माण में योगदान देने के लिए संकल्पित है। हमें उनकी विचारधारा को नई पीढ़ी तक पहुंचाना है।”

वक्ताओं ने अपने वक्तव्यों में डॉ. मुखर्जी के योगदान का स्मरण करते हुए कहा कि उन्होंने भारत के सांस्कृतिक और राजनीतिक एकीकरण के लिए ऐतिहासिक कार्य किए, जो आज भी मार्गदर्शक हैं।

अंत में उपस्थित जनसमूह ने “भारत माता की जय” और “वंदे मातरम्” के गगनभेदी उद्घोष किए।

कार्यक्रम में पूर्व महापौर योगेश लंबा, सतविंदर पाल बग्गा, मंडल अध्यक्ष राजेश राठौर, पुनीराम साहू, प्रकाश अग्रवाल, ज्योति वर्मा, मंडल अध्यक्ष दिलेंद्र यादव, सत्यम दुबे, अर्चना, स्वाति कश्यप, श्रीधर द्विवेदी, लक्ष्मण श्रीवास, जगदीश श्रीवास,सह मीडिया प्रभारी पवन सिन्हा, मुन्ना साहू, धर्मपाल सोलंकी, मिलाप राम बरेठ सहित अनेक पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

भारतीय जनता पार्टी, जिला कोरबा के पदाधिकारियों ने सभी उपस्थितजनों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजनों से नई पीढ़ी को राष्ट्रपुरुषों के बलिदान और विचारों से प्रेरणा लेनी चाहिए।