करंट लगने से मजदूर की मौत:  निर्माणाधीन मकान में काम करते हुए हादसा: 33 केवी विद्युत तार की आया चपेट में

Laborer dies due to electric shock: Accident while working in a house under construction; 33 kV electric wire came

कोरबा/कोरबा जिले के आनंद नगर, भैरोताल, क्षेत्र में रहने वाले एक व्यक्ति की सोमवार सुबह करंट लगने से मौत हो गई। निर्माणाधीन मकान में काम करने के दौरान वो करंट की चपेट में आ गया था। मरने वाले की पहचान राम प्रताप यादव  (55 वर्ष) पिता  मुशकुलराम यादव के रूप में हुई है। घटना  दर्री थाना क्षेत्र अयोध्यापुरी में हुई।