श्रम मंत्री देवांगन 16-17 को दिल्ली दौरे पर रहेंगे

Labor Minister Devangan will be on Delhi tour on 16-17

रायपुर,15 फरवरी  वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन 16 फरवरी को शाम 9.15 को रायपुर स्थित स्वामी विवेकानंद विमानतल से नई दिल्ली के लिए रवाना होंगे। नई दिल्ली में रात्रि विश्राम के बाद अगले दिन 17 फरवरी को सुबह 9 बजे छत्तीसगढ़ सदन से डॉ. अम्बेडकर भवन जनपथ में आयोजित एन्युवल ग्लोबल समिट आफ रूरल इकॉनामी फोरम में शामिल होंगे। इसके पश्चात नई दिल्ली स्थित प्रगति मैदान स्थित भारत मण्डपम् में पहुंचेंगे। रात्रि विश्राम के बाद अगले दिन रविवार 18 फरवरी को पुनः भारत मण्डपम् पहुंचेंगे। कार्यक्रम के पश्चात शाम 6.55 बजे नई दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय विमानतल से रवाना होकर रात्रि 8.45 बजे रायपुर पहुंचेंगे।