CG- बाप का बदला बेटी से: बेइज्जती करने रिश्तेदार ने ही की थी दरिंदगी की हदें पार, छात्रा से दुष्कर्म की कोशिश, विरोध किया तो मारा था सब्बल से, गिरफ्तार

La venganza de un padre contra su hija: un familiar cruzó todos los límites de la brutalidad para insultar a su hija, intentó violar a una estudiante, la golpeó con una palanca cuando se resistió y la arrestó.

कवर्धा 17 जुलाई 2025।छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले के पांडातराई थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। एक सुनसान मकान में नाबालिग बच्ची की बेरहमी से हत्या कर दी गई। इस जघन्य अपराध ने पूरे इलाके को दहला कर रख दिया है। पुलिस ने महज 24 घंटे में मामले का खुलासा कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने खुलासा किया है कि बाप का बदला आरोपी ने बेटी से लिया है।

रिश्ते ने किया भरोसे का कत्ल

हत्या का आरोपी राजीव घृतलहरे न सिर्फ मृत बच्ची का पड़ोसी था, बल्कि रिश्तेदार भी था। एसपी धर्मेन्द्र सिंह छवई ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी ने मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म की कोशिश की, लेकिन बच्ची के विरोध करने पर लोहे की सब्बल से हमला कर उसकी हत्या कर दी।पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि आरोपी का परिवार से पुराना जमीन विवाद था। वह रंजिश के चलते परिवार को बदनाम करना चाहता था, इसलिए इस वीभत्स कृत्य को अंजाम दिया।

घटना के बाद फरार, बेमेतरा से गिरफ्तारी

वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया था। लेकिन पुलिस की टीम ने तेजी से कार्रवाई करते हुए उसे बेमेतरा जिले के नवागढ़ थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट और हत्या की धाराओं में मामला दर्ज कर उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।

 दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

मासूम की हत्या से टूट चुके परिजनों ने दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका जताई है। फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट और मेडिकल जांच से इस बिंदु की पुष्टि की जाएगी।इस घटना ने इलाके के लोगों को झकझोर कर रख दिया है। लोगों में गहरा शोक और आरोपी के प्रति जबरदस्त आक्रोश है। मासूम बच्ची के लिए इंसाफ की मांग उठने लगी है।