कोरबा युवक की हत्या के मामले में पुलिस को मिली सफलता,तीन संदेही हिरासत में, एक फरार..

La policía tuvo éxito en el caso del asesinato de un joven de Korba, tres sospechosos bajo custodia y uno prófugo.

युवक के अंधे कत्ल के मामले में पुलिस को मिली सफलता,

कोरबा. बांकीमोंगरा थाना क्षेत्र के मोंगरा बस्ती में एक युवक की चाकू गोदकर  हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान अयोध्यापुरी-जैलगांव निवासी अश्वनी पाठक उर्फ पिंटू (40) के रूप में हुई थी वहीं पुलिस ने आज इस मामले में 3 संदेही युवकों को हिरासत में लिया है। जबकि एक फरार बताया जा रहा है,परिजनों के अनुसार मृतक अश्वनी शुक्रवार दोपहर में अपने साथी के साथ  निकला था.पुलिस तीन संदेही युवकों से पूछताछ कर रही है।