रक्षाबंधन त्यौहार में लोहे का भुजाली लहरा कर गुंडागर्दी गाली गलौज करने वाला आरोपी को सीपत पुलिस ने किया गिरफ्तार

La policía de Sipat arrestó al acusado que blandía un arma de hierro y abusaba de la gente durante el festival Rakshabandhan.

सीपत पुलिस के द्वारा आरोपी के कब्जे से लोहे का भुजाली लहराते को किया गया जप्त

 बिलासपुर/ सीपत पुलिस को दिनांक 09.08.2025 मुखबीर से सूचना मिला कि ग्राम जांजी बस स्टैण्ड के पास एक गौरव वर्मा नाम का व्यक्ति नशे की हालत में अपने हाथ में एक लकड़ी का बेट लगा हुआ लोहे का भुजाली लेकर लोगों को डरा धमका रहा है की सूचना की तस्दीक एवं कार्यवाही पर सूचना स्थल पहुंच कर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही पकड़ा गया जहां गौरव वर्मा पिता स्वण् कार्तिक वर्मा उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम जांजीए थाना सीपतए जिला बिलासपुर का जांजी बस स्टैण्ड के पास अपने हाथ में लकड़ी का बेट लगा हुआ लोहे का भुजाली को लहरा कर डराते धमकाते हुआ मिला जिसके कब्जे से लोहे का भुजाली जप्त किया गया । आरोपी का कृत्य अपराध सदर धारा 25,27 आर्म्स एक्ट का घटित करना पाये जाने पर आरोपी के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में ‍लिया गया है जिसे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है ।
संपूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक गोपाल सतपथी,सउनि सहेत्तर कुर्रे, प्रधान आरक्षक 11 प्रफुल सिंह का विशेष योगदान रहा।

आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया