मुंगेली पुलिस ने ब्राउन शुगर और चरस तस्करी में 1 आरोपी और 1 अपचारी बालक को किया गिरफ्तार

La policía de Mungeli arrestó a un acusado y a un menor por contrabando de azúcar moreno y hachís.

मुंगेली, 17 अगस्त (वेदांत समाचार)। मुंगेली पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए ब्राउन शुगर और चरस तस्करी में 1 आरोपी और 1 अपचारी बालक को गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई में पुलिस ने 4.03 ग्राम ब्राउन शुगर और 20.18 ग्राम चरस जब्त किया है, जिसकी कीमत लगभग 2 लाख 80 हजार रुपये है।

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि 2 व्यक्ति मोटरसाइकल में ब्राउन शुगर और चरस की तस्करी कर रहे हैं। इस सूचना पर पुलिस ने ग्राम छतौना में घेराबंदी की और मोटरसाइकल सवार 2 व्यक्तियों को पकड़ा।

तलाशी के दौरान 1 अपचारी बालक के पास से 4.03 ग्राम ब्राउन शुगर और 1 मोबाइल फोन बरामद हुआ, जबकि आरोपी दिव्य पाठक के पास से 20.18 ग्राम चरस और 1 आईफोन बरामद हुआ। आरोपी दिव्य पाठक और अपचारी बालक के खिलाफ थाना जरहागांव में एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।

मुंगेली पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने जिले में नशे के खिलाफ अभियान चलाया है, जिसके तहत पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। इस अभियान के तहत पुलिस ने अब तक कई तस्करों को गिरफ्तार किया है और बड़ी मात्रा में मादक पदार्थ जब्त किए हैं।

मुंगेली पुलिस अधीक्षक ने आम नागरिकों से अपील की है कि यदि किसी को नशे की तस्करी या बिक्री की जानकारी मिलती है, तो वह तुरंत पुलिस को सूचित करें। सूचना देने वालों की पहचान गोपनीय रखी जाएगी।

जप्त सामग्री

  • ब्राउन शुगर वजन 4.03 ग्राम कीमती 8,000 रुपये
  • चरस वजन 20.18 ग्राम कीमती 40,000 रुपये
  • 2 मोबाइल फोन कीमती 1,10,000 रुपये
  • 1 मोटरसाइकल कीमती 50,000 रुपये
  • कुल जप्त सामग्री की कीमत 2,80,000 रुपये है।

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी सिटी जरहागांव, साइबर सेल प्रभारी और अन्य पुलिसकर्मियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।