बिलासपुर/ दिनांक 18.07.2025 को दौरान पेट्रोलिंग के मुखबिर से सूचना मिला एक व्यक्ति मस्तूरी नहर किनारे आम जगह में बटनदार चाकू दिखाकर आने जाने वाले को लोगों को डरा धमका रहा है। जिसकी सूचना तत्काल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय रजनेश सिंह, ( IPS) , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदया ग्रामीण श्रीमति अर्चना झा एवं उप पुलिस अधीक्षक महोदय एल. सी मोहले मस्तुरी जिला बिलासपुर को देने पश्चात मौके पर ही आरोपी योगेश चंद्राकर पिता मनहरण चंद्राकर उम्र 30 साल निवासी भिलाई थाना मस्तुरी जिला बिलासपुर के कब्जे से एक स्टील के बटनदार चाकू को गवाहो के समक्ष मुताबिक जप्ती पत्रक जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया उक्त आरोपी को दिनॉक 18.07.2025 को विधिवत गिर. दिनांक 19 .07.2025 को न्यायिक रिमांण्ड पर भेजा गया है।
नाम आरोपी:-1 योगेश चंद्राकर पिता मनहरण चंद्राकर उम्र 30 साल साकिन भिलाई थाना मस्तुरी जिला बिलासपुर







