कोटा पुलिस ने स्कूल परिसर में जुआ खेलते 4 जुआरी को किया गिरफ्तार

La policía de Kota arrestó a cuatro jugadores que jugaban en las instalaciones escolares.

बिलासपुर, 05 जुलाई 2025। कोटा पुलिस ने पुरानी बस्ती स्थित ठेंगा बाबा स्कूल परिसर में छापेमारी कर 4 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। ये जुआरी स्कूल परिसर में 52 पत्ती ताश से जुआ खेल रहे थे। पुलिस ने इनके पास से 1470 रुपये नकद और 52 पत्ती ताश जब्त किए हैं।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देश पर कोटा पुलिस ने यह कार्रवाई की। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अर्चना झा और अनुविभागीय अधिकारी पुलिस नुपूर उपाध्याय के मार्गदर्शन में टीम गठित कर रेड कार्यवाही की गई।

गिरफ्तार जुआरियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 686/25 धारा 3(2) छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है । इस कार्रवाई में निरीक्षक तोपसिंग नवरंग, प्रधान आरक्षक सत्य प्रकाश यादव और अन्य आरक्षकों का विशेष योगदान रहा।

गिरफ्तार जुआरी

  • अभिषेक विश्वकर्मा: 23 वर्ष, पुरानी बस्ती कोटा निवासी
  • विक्की मेश्राम: 25 वर्ष, बंधवापारा कोटा निवासी
  • अभिजीत मानिकपुरी: 19 वर्ष, पुरानी बस्ती कोटा निवासी
  • शरद यादव: 23 वर्ष, पुरानी बस्ती कोटा निवासी