कोरबा 18 अगस्त 2025/ थाना दर्री क्षेत्र के मुख्य चौक चौराहे पर सोमवार रात्रि को दर्री पुलिस ने जांच अभियान चलाई। थानाध्यक्ष ललित कुमार चंद्र के नेतृत्व में पुलिस ने दर्री जैलगांव चौक बस स्टैंड पर जांच अभियान चलाकर मुख्य तौर पर संदिग्ध व्यक्तियों को रोककर पुलिस ने तलाशी ली और मॉडिफाई साइलेंसर की बाइक की जांच की,पुलिस की इस जांच से असामाजिक तत्वों में हड़कंप मच गया।

थानाध्यक्ष ललित कुमार चंद्र ने बताया कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने, अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने तथा रात्रि में होने वाले अपराधों की रोकथाम के लिए यह अभियान लगातार जारी रहेगा। संदिग्ध गतिविधियों में शामिल व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी|








