रक्षाबंधन के मौके पर दर्री पुलिस बहनों की सुरक्षा के लिए अलर्ट
कोरबा 8 अगस्त 2025( Indiatodaylive.in) दर्री थाना द्वारा रक्षाबंधन त्योहार के मद्देनजर चेकिंग अभियान चलाया गया। यह अभियान एनटीपीसी बस स्टैंड, जैलगांव चौक एवं थाना के समीप संचालित किया गया, जिसमें दो पहिया वाहन, की जांच की गई।
अभियान का उद्देश्य है कि कोई भी अप्रिय घटना न घटित हो और लोग त्योहार हंसी-खुशी से मना सकें।

थाना प्रभारी ललित चंद्रा ने बताया कि रक्षाबंधन के त्योहार को लेकर यह अभियान चलाया गया। इसके अंतर्गत दो पहिया वाहनों, की चेकिंग की जा रही है। पुलिस ने बिना हेलमेट चलने वाले वाहन, तीन सवारी स्वामियों को हिदायत दी गई । इसके अलावा, चौक चौराहे में अवैध गतिविधियों में लिप्त शोहदों पर भी पुलिस अपनी नजर बनाए हुए है। यह अभियान त्योहार के दौरान नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए चलाया जा रहा है।







