कोरबा 15 अगस्त 2025 दर्री थाना पुलिस ने लूट की वारदात को अंजाम देकर भागे तीन आरोपियों की पतासाजी कर हिरासत मे लेकर आरोपियों से नकद रुपए 1650 एवं घटना मे प्रयुक्त स्प्लेंडर मोटर सायकल क्रमांक CG-12-AS-7343 जब्त किया है फरियादी जीबाधर साहू दिनांक 08.08.2025 को थाना दर्री मे रिपोर्ट दर्ज कराया कि रात्रि लगभग चार बजे के रात्रि तीन अज्ञात व्यक्ति के द्वारा उसके ट्रक के अन्दर घुसकर उसका मोबाईल और पर्स को लूट कर साडा कॉलोनी की ओर भाग गये जिसकी रिपोर्ट पर थाना दर्री में अपराध क्रमांक 187/2025 धारा 304(2), 3(5) बीएनएस दर्ज कर विवेचना किया गया। विवेचना के दौरान त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किये जाने पर थाना प्रभारी दर्री निरीक्षक ललित कुमार चंद्रा के मार्गदर्शन मे उप निरीक्षक रश्मि थामस एवं सायबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक अजय सोनवानी द्वारा विशेष रूचि लेकर

आरोपियों धमेन्द्र प्रधान पिता परमानंद प्रधान उम्र 19 वर्ष , पवन यादव पिता बृजलाल यादव उम्र 28, मनोज दास महंत पिता कीर्तनदास महंत उम्र 28 वर्ष निवासी बालकोनगर की पतासाजी हेतु आरोपियों को हिरासत मे लेकर पूछताछ की गई आरोपी ने जुर्म करना स्वीकार किया जिनके पास कब्जे से 1650-रूपये एवं घटना मे प्रयुक्त स्प्लेंडर मोटर सायकल क्रमांक CG-12-AS-7343 को जप्त किया गया। विवेचना के दौरान आरोपी पवन यादव के अपराधिक प्रकरण मे संगठित एवं अभ्यस्तः होने से मामले मे अपराध धारा 112, 317(4),309(4) बीएनएस जोड़ी गयी है। ।
उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियो के मार्गदर्शन मे निरीक्षक ललित कुमार चंद्रा, उप निरीक्षक रश्मि थामस सायबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक अजय सोनवानी, आरक्षक अशोक चौहान, सरोज साहू, सतीश मरकाम, उमेश खूंटे, गुनाराम सिन्हा, संजू सिंह, प्रशांत की सराहनीय भूमिका रही।







