ऑपरेशन मुस्कान” ने मायूस परिवार के चेहरों पर लौटाई खुशी, दुर्ग पुलिस 181 गुमशुदा बच्चों को सकुशल घर पहुंचाकर प्रदेश में बनी अव्वल

La “Operación Muskaan” trajo felicidad a los rostros de las familias decepcionadas. La Policía de Durg se convirtió en la mejor policía del estado al devolver a 181 niños desaparecidos a casa sanos y salvos.

दुर्ग 10 अगस्त 2025। छत्तीसगढ़ पुलिस की ऑपरेशन मुस्कान ने कई मायूस परिवारों के चेहरों पर एक बार फिर मुस्कान लौटाई है। गुमशुदा बच्चों को तलाशने और सकुशल बरामद करने की कड़ी में दुर्ग पुलिस ने पूरे प्रदेश में अपना पहला स्थान बनाया है। जुलाई 2025 में चलाए गए ऑपरेशन मुस्कान में दुर्ग पुलिस ने 181 गुमशुदा बच्चों का सकुशल बरामद कर उनके परिवार से मिलाने में बड़ी सफलता हासिल की है। इस अभियान में विशेष भूमिका निभाने वाले 8 थाना प्रभारियों को एसएसपी विजय अग्रवाल ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ पुलिस ऑपरेशन मुस्कान के जरिये गुमशुदा बच्चों की तलाशी अभियान चला रही है। इस अभियान का ही असर है कि आज पुलिस की कड़ी मेहनत से लापता हुए बच्चों को सकुशल बरामद कर उनके परिवार को सौंपकर नई खुशियां दी जा रही है। दुर्ग पुलिस द्वारा भी ऑपरेशन मुस्कान के जरिये जुलाई माह में कुल 181 गुमशुदा बच्चों को सकुशल बरामद करने में बड़ी सफलता हासिल की है। दुर्ग पुलिस के ऑपरेशन मुस्कान के तहत मिले बच्चों में 31 बालक और 150 बालिकाएं शामिल हैं। जिन्हे सकुशल बरामद कर पुलिस ने उनके परिवार को सुपुर्द किया गया।

एसएसपी विजय अग्रवाल के दिशा निर्देश पर पुलिस टीम लापता बच्चों की खोजबीन के लिए हर गुमशुदा बच्चे के घर जाकर परिजनों से जानकारी जुटाई। इसके साथ ही हर मामले की अलग से समीक्षा की गई। संभावित स्थानों की सूची बनाकर विशेष टीमों का गठन किया गया। जिसके बाद पुलिस की टीमें छत्तीसगढ़ के साथ ही दूसरे राज्यों में जाकर बच्चों को पता लगाकर उन्हे सकुशल बरामद किया गया। इनमें उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, बिहार, ओडिशा, राजस्थान, झारखंड, मध्यप्रदेश, तेलंगाना और आंध्रप्रदेश तक पुलिस की टीम पहुंची। इन राज्यों से 28 बच्चों को सकुशल बरामद किया गया।

प्रदेशव्यापी इस अभियान में दुर्ग पुलिस ने सबसे अधिक बच्चों को बरामद करके पूरे प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया। एसएसपी अग्रवाल ने कहा कि गुमशुदा बच्चों को सुरक्षित घर पहुंचाना पुलिस का मानवीय कर्तव्य है और यह सफलता हमारी टीम के निरंतर प्रयास का परिणाम है। एसएसपी विजय अग्रवाल ने इस अभियान में अहम भूमिका अदा करने वाले थानेदारों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वालों में विजय यादव (थाना सुपेला), राजेश मिश्रा (थाना जामुल), आनंद शुक्ला (थाना खुर्सीपार), अंबर भारद्वाज (थाना पुरानी भिलाई), राजेश साहू (थाना मिलाई भट्ठी), राम नारायण ध्रुव (थाना अमलेश्वर), पारस सिंह ठाकुर (थाना नंदनी नगर) और अमित अंदानी (थाना वैशाली नगर) शामिल हैं।