कटघोरा की सरकारी देशी शराब दुकान से खरीदी गई एक बोतल में कीड़ा मिलने के बाद लोगों ने हंगामा किया

La gente armó un alboroto después de encontrar un gusano en una botella comprada en la licorería del gobierno en Katghora.

कोरबा,20 जुलाई 2025। शराब के शौकिनों की चिंता कई कारणों से बढ़ रही है। अगर उनकी प्रिय चीज में अगर खतरनाक जीव जंतू नजर आये तो परेशान होना लाजिमी है कटघोरा की सरकारी देशी शराब दुकान से खरीदी गई एक बोतल में कीड़ा मिलने के बाद लोगों ने हंगामा किया। मामला रविवार का है। मुख्य मार्ग पर आबकारी विभाग के द्वारा शराब दुकान का संचालन किया जा रहा है। छग एक्साईज की ओर से लॉंच किये गए प्रोडक्ट यहां पर रखे गए हैं

10 घंटे से भी अधिक समय तक दुकान से लोगों को सुविधा प्राप्त हो रही है, जो शराब का उपयोग करते हैं। खबर के अनुसार आज सुबह यहां शराब के लिए पहुंचे थे इस दौरान क्रय की गई एक बोतल का अवलोकन करने पर डर के साथ हंगामा हुआ। वजह यह थी कि बोतल में काले रंग का कीड़ा मौजूद था। शराब के लिए संबंधित व्यक्ति ने भुगतान कर दिया था। ऐसे में हंगामा का आधार मजबूत हो गया। खबर हुई तो आसपास के लोग भी यहां जमा हो गए

उन्होंने कहा कि हम लोग कामकाज की थकान और टेंशन कम करने के लिए जिस चीज का इस्तेमाल करते हैं वह हमारे स्वास्थ्य के लिए टेंशन पैदा कर रही है। उन्होंने सवाल उठाया कि जब बॉटलिंग प्लांट में सुरक्षित रूप से कामकाज किया जा रहा है तो शराब की बोतल में कीड़ा कहां से आ गया इससे पहले कोरबा जिले की कुछ दुकानों में शराब में मिलावट करने के मामले सामने आ चुके हैं और इसे लेकर गंभीर सवाल खड़े हो चुके हैं।