कोरबा 11 अगस्त 2025/ दर्री जैलगांव चौक फौजी लॉज के सामने दोपहर ढाई बजे एक सड़क हादसे में एक बाईक सवार युवक की जान बच गयी। वहीं डंपर की चपेट में आने से बाईक के परखच्चे उड़ गये। इससे एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। बताया जाता है कि तेज रफ्तार से एक डंपर CG 10 BP 5588 कटघोरा की ओर से आ रही थी ,वहीं एक युवक बाईक से आ रहा था। इसी क्रम में बाईक सवार डंपर के नीचे आते आते बच गया

और गनीमत रही कि बाईक को छोड़कर युवक बाहर निकल गया लेकिन बाइक रोड के किनारे खड़ी पिकअप मे जा घुसा यह देख आस-पास के लोग इकट्ठा हो गये और हंगामा करने लगे।आसपास मौजूद लोगों ने चालक को रोका जिसके बाद बाइक सवार को अस्पताल ले जाया गया उसके बाद दोनों पक्षों में समझौता हो गया
बताया जाता है कि गोपालपुर से दर्री तक हादसा के कारण तेज रफ्तार डंपर चालक के कारण एक्सीडेंट का खतरा बना रहता है







