कुसमुंडा पुलिस की बड़ी सफलता: अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाई

Kusmunda police's big success: solved the mystery of blind murder

कोरबा, 13 अप्रैल 2025। कोरबा जिले के कुसमुंडा थाना क्षेत्र में एक अज्ञात शव मिलने के मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने पुराने विवाद के चलते शराब पिलाकर मारपीट करने और नहर में धकेलकर हत्या करने की बात कबूल की है।


15 मार्च 2025 को किशन दुबे ने पुलिस को सूचना दी कि बरमपुर शराब भट्टी के पास एक अज्ञात पुरुष का शव नहर में पड़ा है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को बाहर निकलवाकर पंचनामा कार्यवाही के बाद पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया। शव की शिनाख्त सुरेंद्र राय (35 वर्ष) निवासी ग्राम चंदन, थाना बौंसी, जिला भागलपुर (बिहार) के रूप में हुई।


पुलिस अधीक्षक कोरबा सिद्धार्थ तिवारी के निर्देशन में विशेष टीम गठित कर कार्रवाई की गई। टीम का मार्गदर्शन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीतीश ठाकुर, साइबर प्रभारी रविंद्र कुमार मीना और नगर पुलिस अधीक्षक विमल पाठक द्वारा किया गया। साइबर सेल कोरबा की सहायता से और मुखबिर तंत्र की सक्रियता से आरोपी जोगेंद्र सिंह और देवेंद्र महतो को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई।


आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि सुरेंद्र राय से पूर्व परिचय था और किसी पुराने विवाद को लेकर दोनों ने मिलकर उसे शराब पिलाकर मारपीट की और नहर में धकेलकर हत्या कर दी। दोनों आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में जेल भेजा गया है।

आरोपियों का विवरण

  • जोगेंद्र सिंह: पिता नवकिशोर, उम्र 24 वर्ष, निवासी जगदीशपुर, थाना चोपन, जिला सोनभद्र (UP)
  • देवेंद्र महतो: पिता बैजनाथ महतो, उम्र 48 वर्ष, निवासी परिहिया, थाना सरैयां, जिला मुजफ्फरपुर (बिहार)

इस कार्रवाई में कुसमुंडा पुलिस टीम, साइबर सेल और पुलिस सहायता केंद्र सर्वमंगला की प्रमुख भूमिका रही। कोरबा पुलिस ने इस अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाने में अपनी पेशेवर क्षमता और तकनीकी संसाधनों का प्रभावी ढंग से उपयोग किया ¹.