कुसमुण्डा थाना द्वारा अवैध कबाड़ के विरुद्ध की गई कार्यवाही,09 टन कबाड़ किमती लगभग 1,80,000 रुपये का किया गया जप्त

Kusmunda police station took action against illegal scrap, 09 tonnes of scrap worth Rs 1,80,000 was seized.

थाना कुसमुण्डा द्वारा 02 अलग अलग मामलों में की गई कार्यवाही। 09 टन कबाड़ किमती लगभग 1,80,000 रुपये को किया गया जप्त।

कोरबा,14 फरवरी। अवैध कबाड़ के खिलाफ पुलिस का अभियान शुरू, कोयला खदान में आए दिन हो रही चोरियों को लेकर कुसमुंडा पुलिस कुछ ज्यादा ही गंभीर हैं ,इसी कड़ी में आज पुलिस अधीक्षक कोरबा सिद्धार्थ तिवारी द्वारा क्षेत्र में हो रहे अवैध कबाड़ के विरुद्ध सख्त कार्यवाही के संबंध में दिये गये निर्देशों के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा व के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी कुसमुण्डा द्वारा अपने मातहत

कर्मचारियों के साथ कबाड़ियों पर ताबड़तोड़ कार्यवाही की गई उस कड़ी में मुखबीर से अवैध रुप से कबाड़ रखने की सूचना मिलने पर हमराह स्टाफ के सूचना तस्दीक पर रवाना हुआ जो 02 अलग अलग जगहों पर भारी मात्रा में कबाड़ मिलने पर आरोपी 1. धनराज अन्ना पिता लल्ला मुत्तु उम्र 33 वर्ष साकिन पाली रोड थाना दीपका जिला कोरबा एवं 2. अजीत कुमार बरई पिता कन्ना बरई उम्र 24 वर्ष साकिन मोतीसागरपारा थाना कोतवाली जिला कोरबा के कब्जे से भारी मात्रा में लोहे का दरवाजा, टीना, लोहे का ड्रम, लोहे का पाईप, एल्यूमिनियम तार, लोहे का राड, टीन सेड, फेंसिग तार, सायकल एवं मोटर सायकल के पार्ट्स एवं अन्य छोटे छोटे लोहे का सामान एवं पार्ट्स जुमला 09 टन कीमती 1,80,000 रुपये को समक्ष गवाहन के जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया है धारा 41 (1-4) जा. फौ. / 379 भादवि के तहत कार्यवाही किया जा रहा है उक्त जप्तशुदा कबाड़ के संबंध में कागजात खंगाला जा रहा है।

उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक मनीष चन्द्र नागर, स.उ.नि. राकेश गुप्ता, प्रधान आरक्षक 327 झाडूराम साहू, आरक्षक 507 अमर दिवाकर, आरक्षक 608 विष्णु पाटले, आरक्षक 604 त्रिलोचन सागर, आरक्षक 486 धीरज पटेल की भूमिका रही।