शिवाजी नगर डांडिया मैदान में कृष्णजन्मोत्सव का हुआ आयोजन

Krishna Janmotsav was organized in Shivaji Nagar Dandiya Ground

कोरबा/देशभर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी की धूम चल रही है.कोरबा के मंदिरों में भी विशेष आयोजन किया जा रहा है.

शिवाजी नगर डांडिया मैदान में भी इस वर्ष नए स्वरूप में कृष्ण जन्माष्टमी मनाया गया, समिति द्वारा दहीहंडी के लिए विशेष रूप से हाइड्रोलिक क्रेन की व्यवस्था की गई थी जो कॉलोनी के लोगों के लिए अचरच का विषय बना, और लोगों ने दही हांडी का जमकर आनंद लिया कृष्ण और राधा बने छोटे-छोटे बच्चों के आकर्षक वेशभूषा लोगों के मन मोह रही थी,

कार्यक्रम में शिवाजी नगर डांडिया उत्सव समिति के राजकुमार गांगुली,शिव वैष्णव,राजू पवार, ज्योति सिन्हा,संतोष राय,पवन सिन्हा,मनोज रत्नपारखी,राजेश अग्रवाल,पीतांबर चौहान,विक्की गांगुली,अभिषेक , हप्पू ,सहित शिवाजी नगर महिला मंडल कि सदस्य एवं कॉलोनी के बड़े बुजुर्ग तथा बच्चे शामिल हुए,