कृष्णा ग्रुप ने अशोक मोदी का किया भव्य स्वागत

Krishna Group gave a grand welcome to Ashok Modi

कोरबा/रायपुर के एस.एन. पैलेस में आयोजित अग्रसेन जयंती, सम्मान समारोह एवं साधारण सभा की बैठक में छ.ग.प्रांतीय अग्रवाल संगठन के नवनिर्वाचन पर कोरबा के प्रसिद्व व्यवसायी एवं धार्मिक, सामाजिक कार्यकर्ता अशोक मोदी को छ.ग. प्रांतीय अग्रवाल संगठन का चेयरमेन एवं रायपुर के डॉ. अशोक अग्रवाल को ,प्रांतीय अध्यक्ष मनोनीत किया गया है।


अशोक मोदी के कोरबा नगर आगमन पर मोदी परिवार एवं कृष्णा ग्रुप के लगभग 500 सदस्यों कृष्णा हुण्डई, कृष्णा किया, कृष्णा होण्डा, कृष्णा टाटा, कृष्णा जे.सी.बी., अशोक एंड कम्पनी एवं तिरूपति बजॉज ने कृष्णा हुण्डई शो रूम में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन कर बैंड बाजा के साथ एवं भव्य आतिशबाजियॉ कर उनका जोरदार स्वागत किया तथा चेयरमेन पद पर चयनित होने की हार्दिक बधाई एवं हार्दिक शुभकामनॉए प्रेषित की।
मोदी जी ने अपने परिवार एवं ग्रुप के सदस्यों के द्वारा किये गये इस आत्मीय एवं गर्मजोशी स्वागत पर अपनी प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सभी का आभार व्यक्त किया एवं बताया कि अग्रवाल समाज सदैव राष्ट्रहित एवं समाजहित के कार्य करता है तथा अग्रवाल समाज सेवा के कार्यो में सबसे अग्रणीय है उनके द्वारा देश भर में अनेको सेवा कार्य किये जाते है जैसे
गौ शाला, सत्संग भवन, कन्या विवाह मंडप, वृद्वाश्रम, अनाथाश्रम, धर्मशाला, मंुदिर, स्कूल कालेज का निर्माण एवं स्थान स्थान पर पानी प्याऊ लगाने जैसे अनेकोनेक कार्य अग्रवाल समाज द्वारा किया जाता है।
उन्होने बताया कि छ.ग. प्रांतीय अग्रवाल संगठन एक एैसा संगठन है जो समाज के उत्थान के लिये प्रतिबद्व है एवं उनको संगठन ने इतना महत्वपूर्ण पद पर मनोनीत किया है तो निश्चित ही वे इस जिम्मेदारी का निर्वहन पूर्ण ईमानदारीपूर्वक कर संगठन को ओर भी मजबूत करने का प्रयास करेगंे एवं भगवान श्री अग्रसेन जी महाराज की सामाजिक रीति पर कार्य करके यथासंभव समाज के सबसे अंतिम व्यक्ति तक पहुॅचने का प्रयास करेगे ताकि समाज का प्रत्येक व्यक्ति खुशहाल एवं सुखी रहें।