कोतवाली पुलिस ने डिक्की से मोबाइल, पर्स चुराने वाले युवक को किया गिरफ्तार

Kotwali police arrested the youth who stole mobile and purse from the trunk

आरोपी से आईफोन 14 समेत चोरी की 03 मोबाइलें जप्त…..

रायगढ़, 14 जून । आज दिनांक 14/06/2024 को कोतवाली पुलिस द्वारा प्रतिबंधित एनीकट पंचधारी डेम के पास स्कूटी से मोबाइल चुराने वाले युवक को चोरी की मोबाइल बेचने ग्राहक तलाश करते समय पकड़ा गया है । मोबाइल चोरी को लेकर कल 13 जून को थाना कोतवाली में सिंचाई कॉलोनी लोचन नगर में रहने वाले करण मरावी (उम्र 19 साल) द्वारा आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि 11 जून को अपने साथी अंकुर निषाद रूपेंद्र सिदार के साथ पंचधारी डेम नहाने गया था । तीनों ने अपने मोबाइल और पर्स को स्कूटी के डिक्की में रखकर नहाने गए वापस आकर देखे तो डिक्की तोड़कर कोई अज्ञात चोर डिक्की में रख दो पर्स और तीन मोबाइल को चोरी कर ले गया था ।

थाना कोतवाली में अज्ञात आरोपी पर अपराध क्रमांक 359/2024 धारा 379 आईपीसी के तहत अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया था । पकड़े गये *आरोपी अमित नामदेव उर्फ राज पिता संजीव नामदेव उम्र 21 साल निवासी इंदिरा नगर इंदिरा मूर्ति के पास थाना कोतवाली रायगढ़* ने डिक्की तोड़कर मोबाइल और पर्स चोरी करना स्वीकार किया और बताया कि चोरी पर्स के पैसे निकाल कर पर्स को पानी में फेंक दिया है । आरोपी से 03 नग मोबाइल – आई फोन 14, सैमसंग एम 14 और vivo iQOO Z6 Lite कुल कीमती 80,000 रूपये का बरामद कर आरोपी अमित नामदेव को गिरफ्तार का न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है । माल मुल्जिम पतासाजी की कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक सुखनंदन पटेल, प्रधान आरक्षक अरुणा चौरसिया एवं हमराह स्टाफ की विशेष भूमिका रही है । पंचधारी डेम पास मोबाइल चुराने वाले आरोपियों पर लगातार पकडे जा रहे हैं । पूर्व में भी कोतवाली पुलिस द्वारा पंचधारी एनीकट के पास से मोबाइल चुराने वालों को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है।