कोतरारोड़ पुलिस का ग्राम रानीगुडा में छापा: 30 लीटर महुआ शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार

Kotrarod police raids Raniguda village: Accused arrested with 30 liters of Mahua liquor

रायगढ़, 23 नवंबर, 2024 । रायगढ़ जिले में अवैध शराब के कारोबार के खिलाफ कोतरारोड़ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की। थाना प्रभारी निरीक्षक त्रिनाथ त्रिपाठी को सुबह मुखबिर से सूचना मिली कि रानीगुड़ा निवासी नरेश सारथी अपने आंगन में हाथ भट्टी से बनी महुआ शराब बेच रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी के घर पर दबिश दी।


दबिश के दौरान पुलिस ने आरोपी नरेश सारथी (उम्र 52 वर्ष) के घर से 20, 10 और 5 लीटर क्षमता की तीन प्लास्टिक जरीकैन में कुल 30 लीटर महुआ शराब बरामद की। जब्त शराब की अनुमानित कीमत ₹3,000 है। आरोपी से पूछताछ के बाद यह स्पष्ट हुआ कि वह अवैध शराब की बिक्री में संलिप्त था। आरोपी नरेश सारथी के खिलाफ धारा 34(2), 59(क) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी त्रिनाथ त्रिपाठी के नेतृत्व में उपनिरीक्षक कुसुम केवट, उपनिरीक्षक जे. एक्का, आरक्षक चंद्रेश पांडेय, प्रवीण राज और घनश्याम सिदार ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। अवैध मादक पदार्थ और शराब की बिक्री के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी रहेगा। ऐसे अपराधियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।