कोसाबाडी मंडल ने किया महापुरुषों को याद

Kosabadi Mandal remembered the great men

कोरबा/आजादी के अमृत काल में 15 अगस्त को बड़ी धूमधाम के साथ मनाने का माननीय प्रधानमंत्री जी ने आग्रह किया है और देश के प्रत्येक नागरिक को अपने घर में तिरंगा फहराने का निवेदन किया गया है इसके साथ ही आजादी से जुड़े समस्त प्रतीक चिन्हों व महापुरुषों का स्मरण भी किया जा रहा है, उसी कड़ी में कोसाबाडी मंडल के द्वारा मंडल क्षेत्र में स्थित देश के महापुरुषों की प्रतिमा की साफ सफाई कर माल्यार्पण , तिरंगा झंडा लगाकर उनका पुण्य स्मरण किया गया इस अवसर पर कोसाबाडी मंडल के अध्यक्ष अजय विश्वकर्मा के साथ कार्यकर्ता बड़ी संख्या में ज्येष्ठ क्ष्रेष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे

मंडल के कार्यकर्ताओं ने सुभाष चंद्र बोस, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, डॉक्टर भीमराव अंबेडकर, छत्रपति शिवाजी, महाराणा प्रताप महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा के पास साफ सफाई करते हुए उनके प्रतिमा में माल्यार्पण किया व तिरंगा झंडा लगाया