कोरबा की बेटी संजू देवी बनी विश्व कप की शान, महापौर से हुई सौजन्य मुलाकात-जिले की बेटियों के लिए बनी प्रेरणा

Korba's daughter Sanju Devi became the pride of the World Cup, a courtesy call on the Mayor – an inspiration for the daughters of the district.

कोरबा 2 दिसंबर 2025. महिला कबड्डी विश्व कप 2025 में मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर का खिताब जीतकर देश और प्रदेश का मान बढ़ाने वाली संजू देवी 2 दिसंबर 2025 को शाम 6 बजे कोरबा नगर निगम कार्यालय पहुंचीं। यहां उन्होंने कोरबा की महापौर श्रीमती संजू देवी राजपूत से सौजन्य मुलाकात की। महापौर ने जिले की इस गौरवशाली बेटी को पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।

मुलाकात के दौरान महापौर ने संजू देवी से उनके खेल सफर, परिवार और उपलब्धियों पर विस्तृत चर्चा की। संजू देवी ने बताया कि वे कोरबा जिले के पाली ब्लॉक के छोटे से गांव केराकछार की निवासी हैं। उनके परिवार में एक छोटा भाई है। स्कूल जीवन से ही कबड्डी खेलने की शुरुआत करने वाली संजू ने कोरबा में कई वर्षों तक खेल का अभ्यास और प्रशिक्षण लिया। इसके बाद बिलासपुर की टीम से खेलते हुए उन्होंने राष्ट्रीय और फिर अंतरराष्ट्रीय स्तर तक अपनी मजबूत पहचान बनाई।

महापौर संजू देवी राजपूत ने कहा कि पहली बार कोरबा जिला किसी महिला खिलाड़ी के अंतरराष्ट्रीय मंच पर इस तरह चमकने का गौरव प्राप्त कर रहा है। उन्होंने संजू देवी के संघर्ष, अनुशासन और निरंतर मेहनत की सराहना करते हुए कहा कि उनका यह प्रदर्शन जिले की सभी बेटियों और युवाओं के लिए प्रेरणादायी है। महापौर ने विश्वास जताया कि संजू भविष्य में भी देश का नाम रोशन करती रहेंगी।

विश्व कप के दौरान अपने शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन से मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर बनी संजू देवी ने भी महापौर और कोरबा के नागरिकों के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि छोटे से गांव से निकलकर विश्व मंच तक पहुंचने में कोरबा ने उनकी प्रतिभा को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। यह उपलब्धि केवल उनकी नहीं, बल्कि पूरे जिले की है।

इस अवसर पर श्री मनोज मिश्रा, कोरबा मंडल अध्यक्ष श्री योगेश मिश्रा, पार्षद श्री दिनेश वैष्णव, श्री सचिन तिवारी, श्री मनोज सिंह राजपूत सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभी ने संजू देवी को विश्व कप में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की।