KORBA:केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू ने 76वें गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण किया

korba: Union Minister of State Tokhan Sahu hoisted the flag on the 76th Republic Day

कोरबा,26 जनवरी 2025। कोरबा में सीएसईबी फुटबॉल ग्राउंड में आयोजित मुख्य समारोह में केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू ने ध्वजारोहण किया और परेड की सलामी ली। इस अवसर पर कलेक्टर अजीत वसंत, एसपी सिद्धार्थ तिवारी, निगम आयुक्त आशुतोष पाण्डेय सहित अन्य विभागीय अधिकारी, गणमान्य नागरिक और बड़ी संख्या में आम नागरिक उपस्थित थे।

केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू ने अपने संबोधन में देश के स्वतंत्रता संग्राम में शहीद हुए वीरों को श्रद्धांजलि अर्पित की और देश के नागरिकों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि हमारा देश विकास के पथ पर अग्रसर है और हमें अपने कर्तव्यों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करना चाहिए।

इस अवसर पर कलेक्टर अजीत वसंत ने भी अपने संबोधन में देश के स्वतंत्रता संग्राम में शहीद हुए वीरों को श्रद्धांजलि अर्पित की और देश के नागरिकों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि हमारा देश विविधता में एकता का प्रतीक है और हमें अपनी सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित करना चाहिए।