KORBA:शासन-प्रशासन आपकी बात जरूर सुनेगी- मंत्री श्री राम विचार नेताम, मंत्री द्वय श्री नेताम और श्री देवांगन ने फ्लोरा मैक्स कंपनी में ठगी की शिकार महिला प्रतिनिधि से की चर्चा

Korba: The government and administration will definitely listen to you- Minister Shri Ram Vichar Netam, Ministers Shri Netam and Shri Devangan discussed with the woman representative who was cheated in Flora Max Company

कोरबा 12 जनवरी 2025। आदिम जाति, अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक विकास तथा कृषि विकास एवं किसान कल्याण विभाग मंत्री राम विचार नेताम और उद्योग, वाणिज्य एवं श्रम मंत्री लखनलाल देवांगन ने आज फलोरा मैक्स कंपनी में ठगी का शिकार बताने वाली महिलाओं से चर्चा कर उन्हें जिला प्रशासन द्वारा की जा रही कार्यवाही से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि जिन्होंने ठगी की है उसके विरूद्ध जिला प्रशासन द्वारा कार्यवाही कर जेल भेजा गया है। आगे भी जांच पड़ताल की जा रही है और कोशिश है कि आप लोगों से जिन्होंने पैसा लिया है उनसे वसूली कर राशि वापस दिलाएं।

कुछ महिलाएं बैंक का ऋण माफ करने के लिए मांग कर रही थी। जिन्हें समझाया गया कि जो भी सम्भव है वह कार्यवाही की जाएगी। इस दौरान विधायक कटघोरा प्रेमचंद पटेल, कलेक्टर अजीत वसंत और पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी, एसडीएम सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

गौरतलब है कि कलेक्टर अजीत वसंत द्वारा फ्लोरा कंपनी से ठगी की शिकार महिला/महिला समूहों को बैंक/माइक्रो फायनेंस कंपनी द्वारा लोन देने में शासकीय दिशा निर्देशों तथा आरबीआई के दिशा निर्देशों का उल्लंघन हुआ है अथवा नहीं के संबंध में बैंक/माईक्रो फायनेंस कर्मियों की भूमिका की जांच किये जाने हेतु छह सदस्यीय जांच दल गठित किया गया है।


जारी आदेश के अनुसार अपर कलेक्टर कोरबा जांच दल के अध्यक्ष होंगे। प्रभारी अधिकारी अल्प बचत जिला कार्यालय कोरबा, जिला कोषालय अधिकारी, प्रबंधक अग्रणी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया कोरबा, उप आयुक्त एवं नोडल अधिकारी राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन नगर पालिक निगम कोरबा और सहायक परियोजना अधिकारी (राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन प्रभारी) जिला पंचायत कोरबा को जांच दल का सदस्य बनाया गया है। जांच दल को 15 दिवस के भीतर विस्तृत जांच कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये हैं।