कोरबा: जन समस्या निवारण शिविर में उठीं वार्ड 27 और महाराणा प्रताप नगर की समस्याएं, आयुक्त ने दिए त्वरित समाधान के निर्देश

Korba: Problems of Ward 27 and Maharana Pratap Nagar were raised in the public problem resolution camp, the commissioner gave instructions for immediate solution

कोरबा के कोसाबाड़ी जोन कार्यालय में आज जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन हुआ, जिसमें संभागीय कमिश्नर, जिलाधीश, नगर निगम कमिश्नर और जोन कमिश्नर ने नागरिकों की समस्याएं सुनीं। शिविर में पूर्व पार्षद एवं मंडल महामंत्री दिनेश कुमार वैष्णव ने महाराणा प्रताप नगर और वार्ड 27 की प्रमुख समस्याओं को उठाया।

इनमें नाली और सीवरलाइन निर्माण, वार्ड की साफ-सफाई, और सामुदायिक भवन (मंगल भवन) के निर्माण जैसे मुद्दे शामिल थे। उन्होंने मांग की कि सामुदायिक भवन का निर्माण क्षेत्रवासियों के लिए जरूरी है, जिससे शादी-ब्याह, सुख-दुख और अन्य सामाजिक कार्यों के लिए स्थान उपलब्ध हो सके।

आयुक्त महोदय ने इन समस्याओं का समाधान सुनिश्चित करने के लिए विभागीय अधिकारियों को तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए।

जन समस्या निवारण शिविर ने नागरिकों और प्रशासन के बीच संवाद का एक मजबूत माध्यम प्रस्तुत किया, जिससे क्षेत्र में विकास कार्यों को गति मिलने की उम्मीद है।