कोरबा पुलिस की अवैध कारोबार पर ताबड़तोड़ कार्यवाही लगातार जारी, 1 आरोपी से 760 नग नशीली टेबलेट एवं 06 नग सिरप किया गया जप्त

Korba Police's vigorous action against illegal business continues, 760 pieces of intoxicating tablets and 06 pieces of syrup seized from one accused.

कोरबा पुलिस के द्वारा अवैध शराब पर कार्यवाही करते हुए 05 प्रकरणों में कुल 77.5 लीटर कच्ची महुआ शराब एवं 41 पाव देसी प्लेन मंदिरा शराब किया जप्त, कुल 05 लोगों को भेजा गया जेल।

शराब पीकर वाहन चलाने वाले 07 लोगों के विरुद्ध 185 एमव्ही एक्ट की कार्यवाही किया गया है।

कोरबा पुलिस ने अवैध गांजा के सौदागर से 07 किलोग्राम गांजा रखकर विक्री करने वाले 03 व्यक्तिओं को दबोचा

कोरबा पुलिस के द्वारा अवैध कबाड़ के खिलाफ किया गया कार्यवाही जिसमें 65 किलो तांबा एवं 04 किलो पीतल किया गया जप्त।

कोरबा, 20 फरवरी । पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर रेंज विलासपुर संजीव शुक्ला के द्वारा किसी भी प्रकार के अवैध नशा पर प्रभावी कार्यवाही के अभियान चलाकर अवैध शराब, गांजा एवं अवैध नशीली पदार्थ के विरुद्ध सख्ती से कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया जिस पर पुलिस अधीक्षक कोरबा सिद्धार्थ तिवारी से मार्गदर्शन प्राप्त कर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा एवं नेहा वर्मा के पर्यवेक्षण में जिले के सभी राजपत्रित अधिकारी थाना/ चौकी के द्वारा अवैध गतिविधियों पर कार्यवाही किया गया है। उरगा पुलिस के द्वारा आरोपी कन्हैया उर्फ गोलू से 760 नग नशीली टेबलेट एवं 06नग सिरप कर नार्कोटिक्स अधि. के तहत किया गया कार्यवाही।

कोरबा पुलिस ने अवैध गांजा के सौदागर से 07 किलोग्राम गांजा रखकर बिक्री करने वाले 03 व्यक्तिओं को एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर जेल भेजा गया।

कोरबा पुलिस के द्वारा अलग-अलग जगह पर अवैध शराब पर कार्यवाही करते हुए 05 प्रकरणों में कुल 77.5 लीटर कच्ची महुआ शराब एवं 41 पाव देसी प्लेन मंदिरा शराब किया जप्त, कुल 05 लोगों को भेजा गया जेल। शराब पीकर वाहन चलाने वाले 07 लोगों के विरुद्ध 185 एमव्ही एक्ट की कार्यवाही किया गया है

कोरबा पुलिस के द्वारा अलग-अलग जगह पर अवैध तरीके से कबाड़ रखकर खरीदी विक्री करने वाले व्यक्तियों को पड़कर उनसे 65 किलो तांबा एवं 4 किलो पीतल को किया गया जप्त ।

सिविल लाइन रामपुर पुलिस के द्वारा साइबर टिप लाइन (चाइल्ड पोर्नोग्राफी) अब तरीके से सोशल मीडिया में गलत पोस्ट कमेंट करने वाले व्यक्ति के खिलाफ किया गया कार्यवाही। सौरभ साव के विरुद्ध साइबर टिप लाइन में कुल 12 शिकायत प्राप्त हुआ था। जिसमे आरोपी सौरभ साव को विधिवत्त कार्यवाही किया गया।

पुलिस टीम के द्वारा आगे भी अवैध कारोबार पर पूर्णतः लगाम लगाने के लिए संगठित अपराधों के खिलाफ लगातार आगे भी कार्यवाही की जावेगी।