कोरबा पुलिस की बड़ी कार्रवाई: दीपका में सूने मकान से चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश

Korba Police's big action: Gang involved in theft from empty house in Dipka exposed

कोरबा,21 सितम्बर 2024। कोरबा जिले के दीपका थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए सूने मकान से चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इस गिरोह से एक लैपटॉप, सोने और चाँदी के गहने कीमती लगभग पचास हज़ार रुपये बरामद किए हैं।

पुलिस के अनुसार, दीपका कॉलोनी में एक सूने मकान से चोरी करने वाले गिरोह के खिलाफ अपराध क्रमांक 431(4), 305(a), 3(5) बीएनएस दिनांक 21/12/2024 के तहत कार्रवाई की गई है। पुलिस ने इस मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है और 3 अपचारी बालकों पर भी कार्यवाही की गई है।

गिरफ्तार आरोपियों के नाम अरुण शर्मा और शिवा राणा उर्फ भोका राणा हैं। पुलिस के अनुसार, यह गिरोह दीपका कॉलोनी में सूने मकानों को निशाना बनाकर चोरी करता था।

इस कार्रवाई को पुलिस अधीक्षक कोरबा सिद्धार्थ तिवारी (भापुसे), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा यू बी एस चौहान, और नगर पुलिस अधीक्षक दर्री श्रीविमल कुमार पाठक के मार्गदर्शन में किया गया है।