कोरबा पुलिस की बड़ी कार्रवाई: दीपका खदान से कोयला चोरी करने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार

Korba Police's big action: 5 accused of stealing coal from Dipka mine arrested

कोरबा,23 दिसम्बर 2024। जिले के दीपका थाना क्षेत्र में पुलिस ने दीपका खदान से कोयला चोरी करने वाले एक गिरोह पर कार्रवाई की। पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया और 5 टन कोयला बरामद किया गया है।

पुलिस अधीक्षक कोरबा सिद्धार्थ तिवारी के निर्देशन में दीपका पुलिस टीम ने यह कार्रवाई की। आरोपियों के खिलाफ धारा 303(2), 3(5) BNS के तहत मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने दीपका खदान से कोयला चोरी करने के लिए एक बड़े नेटवर्क का इस्तेमाल किया था। पुलिस ने आरोपियों के पास से 5 टन कोयला बरामद किया है, जिसकी कीमत लाखों रुपये है।

इस मामले में पुलिस आगे की जांच कर रही है और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए आवश्यक कदम उठा रही है।

गिरफ्तार आरोपियों के नाम हैं:

नरेश यादव (49 वर्ष), रेकी थाना हरदी बाजार जिला कोरबा,किशोर यादव (46 वर्ष), सरायसिंगार थाना हरदी बाजार जिला कोरबा,अनिल कुमार राठौर (36 वर्ष), रलिया बस्ती थाना हरदी बाजार जिला कोरबा,शत्रुहन लाल यादव (47 वर्ष), कुम्हार मोहल्ला थाना हरदी बाजार जिला कोरबा,हरनारायण यादव (43 वर्ष), रेकी थाना हरदी बाजार जिला कोरबा।