कोरबा पुलिस की अवैध शराब पर ताबड़तोड़ कार्यवाही, 581 लीटर कच्ची महुआ शराब एवं देसी प्लेन मंदिरा शराब किया जप्त

Korba police took swift action against illegal liquor, 581 liters of raw Mahua liquor and Desi plain Mandira liquor confiscated

पुलिस के द्वारा कुल 25 लोगों पर कार्यवाही करते हुए आबकारी अधिनियम के तहत भेजा गया न्यायिक रिमांड पर।

कोरबा ,11 मार्च I श्रीमान पुलिस अधीक्षक कोरबा सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश पर विशेष अभियान चलाकर लगातार पुलिस के द्वारा अवैध कारोबार पर ताबड़तोड़ कार्यवाही लगातार जारी है। इसी कड़ी में दिनांक 10/03/2024 को भी अवैध गतिविधियों पर प्रभावी कार्यवाही करते हुए अवैध गांजा, शराब एवं नशीली पदार्थ के विरूद्ध सख्ति से कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय नेहा वर्मा के पर्यवेक्षण में जिले के सभी राजपत्रित अधिकारी थाना/ चैकी के द्वारा अवैध गतिविधियों पर कार्यवाही किया गया है।

कोरबा पुलिस के द्वारा सजग कोरबा के तहत अलग-अलग जगह पर अवैध शराब पर कार्यवाही करते हुए 25 प्रकरणों में कुल 581 लीटर कच्ची महुआ शराब एवं देसी प्लेन मंदिरा शराब किया जप्त कुल 25 लोगों पर आबकारी अधिनियम के तहत किया गया कार्यवाही। पुलिस टीम के द्वारा 01 जनवरी 2024 से अब तक कुल अवैध शराब के कारोबार में लिप्त 253 प्रकरणों में कुल 4321 लीटर कच्ची महुआ शराब एवं देसी प्लेन मंदिरा शराब किया जप्त पुलिस के द्वारा कार्यवाही करते हुए कुल 253 लोगों पर आबकारी अधिनियम के तहत भेजा गया न्यायिक रिमांड पर। पुलिस टीम के द्वारा आगे भी अवैध कारोबार पर पूर्णतः लगाम लगाने के लिए संगठित अपराधों के खिलाफ लगातार आगे भी कार्यवाही की जावेगी।