कोरबा पुलिस ने संभाली कमान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नवरात्र पर्व के लिए शोभायात्रा के दौरान मचान और CCTV से रखी जाएगी निगरानी….

Korba police took charge, tight security arrangements have been made, during the procession for the Navratri festival, surveillance will be done through scaffolding and CCTV.

कोरबा,30 मार्च 2025/कोरबा में चैत्र नवरात्र उत्सव की तैयारियां पूरी हो गई हैं। पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। पहले दिन शहर में दो बड़ी शोभायात्राएं निकलेंगी। पहली रैली गौ माता चौक से टीपी नगर चौक तक और दूसरी कोसाबाड़ी चौक से टीपी नगर तक जाएगी। दोनों रैलियों में छत्तीसगढ़ सहित अन्य राज्यों की सांस्कृतिक झांकियां शामिल होंगी।

एसपी सिद्धार्थ तिवारी खुद सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभाल रहे हैं। सीएसईबी ग्राउंड से पुलिस बल को तैनात किया गया है। शहर के प्रमुख चौराहों पर विशेष सुरक्षा व्यवस्था की गई है। जगह-जगह मचान बनाए गए हैं। सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। सादे कपड़ों में पुलिस कर्मी भी तैनात रहेंगे।

किसी आपात स्थिति से निपटने के लिए दमकल वाहन और एंबुलेंस की भी व्यवस्था की गई है। कोरबा शहर के अलावा बालको, कुसमुंडा, दीपका और एनटीपीसी में भी रैलियों पर पुलिस की कड़ी नजर रहेगी।

शहर के प्रमुख मंदिरों जैसे सर्वमंगला, मड़वारानी, चैतुरगढ़ और पाली मंदिर में भारी भीड़ की संभावना है। जेबकतरों और चेन स्नैचिंग से बचाव के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है। बैनर-पोस्टर लगाए जा रहे हैं। मंदिर समितियों को भी सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं।