कोरबा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, जुआ खेलने वाले 8 आरोपी गिरफ्तार, 1.5 लाख रुपये की नकदी और मोबाइल जप्त

Korba police took a big action, 8 gambling accused arrested, cash and mobile worth Rs 1.5 lakh seized

कोरबा,10 सितंबर 2024/ जिले के उरगा थाना क्षेत्र में पुलिस ने जुआ खेलने वाले 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 62,500 रुपये की नकदी और 8 मोबाइल फोन जप्त किए गए हैं, जिनकी कुल कीमत 1.5 लाख रुपये है।

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि गिधौरी पहरीपारा जंगल में कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं। इस सूचना पर पुलिस ने छापेमारी की और 8 जुआरियों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की।

गिरफ्तार आरोपियों के नाम अशोक दास, सोनू साहू, भोलू साहू, गंगाधर चावले, मनोज कुमार साहू, मोह असलम, गफ्फार खान और मोती लाल खांडे हैं।

पुलिस ने बताया कि अन्य जुआरी जो भाग गए हैं, उनकी तलाश जारी है। उरगा पुलिस की असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।