कोरबा पुलिस की मादक पदार्थों एवं अवैध शराब के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही

Korba police takes major action against drugs and illegal liquor

कोरबा/पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री सिद्धार्थ तिवारी के निर्देशन में जिले में मादक पदार्थों, अवैध शराब तथा अन्य प्रतिबंधित सामग्रियों के विरुद्ध विशेष अभियान सतत रूप से संचालित किया जा रहा है। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नीतिश ठाकुर, यातायात एवं साइबर सेल प्रभारी श्री रविंद्र कुमार मीना तथा नगर पुलिस अधीक्षक श्री भूषण एक्का के मार्गदर्शन में कोरबा जिले की विभिन्न पुलिस इकाइयों द्वारा समन्वित एवं सघन कार्रवाई की गई।

थाना दर्री, दीपका, सीएसईबी, कोतवाली, कुसमुंडा एवं बांकीमोंगरा क्षेत्र अंतर्गत कुल 12 प्रकरणों में कार्यवाही करते हुए 15 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपियों में चंदन चौहान, दीपक रोहिदास, राधे पांडे एवं पदम दास वैष्णव शामिल हैं, शेष सभी अन्य महिला आरोपी हैं। इन सभी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम एवं एनडीपीएस अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत विधिसम्मत कार्रवाई करते हुए उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।

इस अभियान के दौरान कुल 59 लीटर अवैध शराब तथा 430 ग्राम गांजा जप्त किया गया।

कोरबा पुलिस द्वारा मादक पदार्थों एवं अवैध शराब के विरुद्ध चलाया जा रहा यह अभियान पूरी गंभीरता एवं सख्ती के साथ आगे भी निरंतर जारी रहेगा।