कोरबा पुलिस की कार्रवाई,फर्जी मोबाइल सिम जारी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 8 आरोपी गिरफ्तार

Korba police action, gang issuing fake mobile sims exposed, 8 accused arrested

आरोपी फर्जी सिम को अन्य लोगों को बेचते थे जिनका उपयोग साइबर फ्रॉड में होता था

आरोपियों के कब्जे से 7 मोबाइल, 1 फिंगर स्कैनर बरामद*

कोरबा जिला पुलिस अधीक्षक श्रीमान सिद्धार्थ तिवारी (भा.पु.से.) के निर्देशानुसार, साइबर प्रभारी रविंद्र कुमार मीणा (भा.पु.से.) ,सीएसपी दर्री विमल कुमार पाठक (भा.पु.से.) एवं एसडीओपी कटघोरा पंकज ठाकुर के नेतृत्व में कटघोरा थाना प्रभारी धर्म नारायण तिवारी द्वारा कटघोरा पुलिस व साइबर सेल की संयुक्त टीम के साथ मिलकर क्षेत्र में संचालित मोबाइल सिम विक्रेताओं व एजेंटों की जांच की गई।

जांच के दौरान सामने आए तथ्यों ने चौंकाने वाला खुलासा किया। कटघोरा थाना क्षेत्र के छुरी, धवईपुर, डुडगा, कटघोरा सहित अन्य स्थानों से 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
आरोपी  मोबाइल सिम जारी करने के लिए फिंगर स्कैनर का इस्तेमाल करते थे और धोखे से एक ही व्यक्ति के फिंगरप्रिंट को तीन-चार बार स्कैन कर कई सिम कार्ड जारी कर लेते थे। इन फर्जी सिम कार्डों को मोटी रकम में बेचा जाता था, जिससे साइबर अपराधों को अंजाम दिया जाता था। प्रारंभिक जांच में करीब 2,000 फर्जी सिम जारी कर बेचे जाने की जानकारी सामने आई है।

पुलिस ने जप्त सामग्री 7 मोबाइल फोन1 फिंगर स्कैनर 53 ब्लैंक मोबाइल सिम कार्ड

गिरफ्तार आरोपी

आर्यन डिक्सेना, नंद किशोर डिक्सेना, धीरेंद्र यादव,शिवम श्रीवास, नरेश यादव, प्रयाग डिक्सेना, चित्रांश अनंत, प्रदीप यादव सभी आरोपियों के विरुद्ध धारा 318,(4), 336(3), 340(2), 316(5), 3(5 )BNS एवं 66(C) आईटी एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया है।

कोरबा पुलिस आम जनता से अपील करती है कि—

अपने आधार कार्ड और फिंगरप्रिंट को किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या अनधिकृत मोबाइल सिम विक्रेता को न दें।

यदि कोई आपसे आधार कार्ड या बायोमेट्रिक डेटा लेकर मोबाइल सिम जारी करने की कोशिश करता है, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।

फर्जी मोबाइल सिम का उपयोग साइबर अपराधों में किया जाता है, जिससे आम नागरिक ठगी का शिकार हो सकते हैं। सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना निकटतम पुलिस स्टेशन या साइबर सेल को दें।

इस महत्वपूर्ण कार्रवाई में कटघोरा पुलिस व साइबर सेल की टीम की सराहनीय भूमिका रही।