कोरबा:हिन्दू नववर्ष पर आयोजित स्कूटर रैली में शामिल हुई सुश्री सरोज पांडेय

कोरबा जिले में हिन्दू नववर्ष और चेट्रीचंड्र जयंती की भव्यता देखी गई। कोरबा जिले में भगवान झूलेलाल की भक्ति में सिंधी समाज डूबा नजर आया। इस मौके पर सिंधी समाज ने शहर में भव्य वाहन रैली भी निकाली, जिसमें कोरबा लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी सुश्री सरोज पांडेय भी शामिल हुईं और स्कूटर रैली में अगुवानी करती दिखीं।
सुश्री सरोज पांडेय ने लोगों को चेट्रीचंड्र महोत्सव की बधाई दी। रैली में सभी उम्र के लोगों और महिलाओं ने बढ़-चढक़र हिस्सा लिया। इस रैली का शहर के टी.पी. नगर, सीएसईबी चौक, घोड़ा चौक और निहारिका चौक पर भव्य स्वागत किया गया। यहां रास्ते में श्रद्धालुओं को शरबत और नाश्ता बांटा गया।
समाज के लोगों ने बताया कि नवरात्र के पहले दिन इस कार्यक्रम का आयोजन हुआ है। सिंधी गुरुद्वारा से शुरू हुई वाहन रैली ने मुख्य मार्ग से होते हुए पूरे शहर का भ्रमण किया। यह वाहन रैली जब ट्रांसपोर्ट नगर चौक पहुंची, तो वहां मौजूद भाजपा प्रत्याशी सुश्री सरोज पांडे भी स्कूटी पर सवार होकर रैली के साथ सीएसईबी चौक तक पहुंचीं।


उन्होंने हाथ जोडक़र लोगों का अभिवादन किया। सिंधी समाज भगवान झूलेलाल का प्राकट्य दिवस मनाता है। इसी दिन से सिंधी नववर्ष भी शुरू होता है। हर घर में भगवान झूलेलाल की आरती ओम जय दूल्हा देवा अखे का मंत्र अक्खो अक्खो जिय पिंड रखो हर घर में गूंज रहा है। सिंधी समाज के लोगों का मानना है कि जल के पास बैठकर अकखे का मंत्र पडऩे से चमत्कारिक परिणाम प्राप्त होते हैं और सभी मानोकामना पूर्ण होती है।