दीपावली के अवसर पर कोरबा पुलिस ने जारी की महत्वपूर्ण दिशा निर्देश,त्यौहार को सावधानी से मनाने की गई अपील।

Korba issued important guidelines on the occasion of Diwali.

कोरबा पुलिस ने जारी किया क्या करे, क्या ना करे की एडवाइज़री।

कोरबा/पुलिस अधीक्षक कोरबा सिद्धार्थ तिवारी ने कोरबा की जनता को दीपावली पर्व की शुभकामनाएँ देते हुए उनसे अपील की सभी ये त्यौहार सावधानी और सतर्कता से मनाए।

इस अवसर पर कोरबा पुलिस के द्वारा पम्फलेट जारी कर सभी से इसको पालन करने का आग्रह किया।

क्या करें
1) एक बाल्टी पानी, एक नली और एक प्राथमिक चिकित्सा किट रखें

2) आतिशबाजी जलाने के लिए झुकने की बजाय लंबी मोमबत्ती का प्रयोग करें।

3) बच्चों पर हर समय निगरानी रखें।

4)आतिशबाजी जलाने के लिए
किसी बड़े खुले स्थान पर जाएं।

5) उच्च गुणवत्ता वाले पटाखे खरीदें,
भले ही उनकी कीमत अधिक हो

6) उपयोग किए गए पटाखों को (भले ही वे जले न हों) फेंकने से पहले उन्हें
पानी की एक बाल्टी में अवश्य डुबोएं।

7)शिशुओं को हर समय घर के अंदर ही रखें तथा दरवाजे और खिड़कियां बंद रखें

8)पटाखे जलाते समय मोटे सुती
कपड़े पहनें ताकि आग से अधिकतम सुरक्षा हो सकें।

9)दिवाली की आतिशबाजी जलाते समय हमेशा जूते पहने।

10)एक समय में केवल एक ही पटाखे जलाएं

11)पटाखों को आग के स्त्रोतों से दूर रखें।

क्या न करें

1) पांच वर्ष से कम उम्र के बच्चों को
आतिशबाजी के पास न जाने दें

2) बच्चों को कभी भी स्वयं पटाखे जलाने न दें |

3) जो पटाखे नहीं फूटे हैं, उन्हें दोबारा
जलाने की कोशिश न करें ।

4)कभी भी घर के अंदर या पार्किग
क्षेत्र में पटाखे न जलाएं।

5) ढीले कपड़े न पहनें क्योंकि व
आग पकड़ सकते हैं।

6)पटाखे कभी भी बेतरतीब ढंग से न फेंके। या सभी चीजें एक साथ न जलाएं।

7)यदि उपर पेड़ या तार जैसी कोई बाधा हो तो कभी भी हवाई पटाखे न जलाएं।

8)जहां पटाखे रखे हो वहां कभी भी जलती हुई माँचिस, अगरबत्ती या फुलझड़ी न छोड़ें।

पुलिस के द्वारा अपील की गई कि कोई भी घटना-दुर्घटना होने पर तत्काल 112 या 9479193399 नंबर पर कॉल करे।