कोरबा को मिली 37 करोड़ की सौगात: गौरव पथ बनेगा शहर की नई लाइफलाइन, जल्द शुरू होगा निर्माण कार्य…

Korba gets a gift of 37 crores: Gaurav Path will become the new lifeline of the city, construction work will start soon…

कोरबा 10 नवंबर 2025। मुख्यमंत्री नगरोत्थान योजना के तहत कोरबा शहर के विकास को एक नई दिशा मिलने जा रही है। नगर निगम कोरबा क्षेत्र में लगभग 37 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले गौरव पथ को प्रदेश सरकार ने प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान कर दी है। यह गौरव पथ सीएसईबी चौक से जैन चौक तथा आईटीआई चौक से कोसाबाड़ी चौक तक बनाया जाएगा, जिससे शहर में यातायात सुगम होगा और नागरिकों को आधुनिक सड़क सुविधा मिलेगी।

नगर निगम कोरबा की महापौर श्रीमती संजू देवी राजपूत ने इस महत्वपूर्ण स्वीकृति के लिए प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, उप मुख्यमंत्री एवं नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव तथा प्रदेश के केबिनेट मंत्री और कोरबा विधायक लखनलाल देवांगन का हृदय से आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि यह स्वीकृति कोरबा शहर के समग्र विकास की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है।

महापौर ने कहा कि गौरव पथ का निर्माण पूरा होने के बाद यह मार्ग कोरबा की लाइफलाइन साबित होगा। शहर के मुख्य व्यावसायिक और आवासीय इलाकों को जोड़ते हुए यह सड़क न केवल यातायात की समस्या को दूर करेगी, बल्कि शहर के सौंदर्य में भी चार चांद लगाएगी।

श्रीमती राजपूत ने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ की “ट्रिपल इंजन सरकार” — केंद्र, राज्य और स्थानीय निकाय — मिलकर कोरबा के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है। आने वाले दिनों में शहर के बुनियादी ढांचे, जल निकासी, प्रकाश व्यवस्था और सौंदर्यीकरण से जुड़ी कई नई योजनाएं भी लागू की जाएंगी।

महापौर ने कोरबा वासियों से अपील की कि वे इस विकास यात्रा में नगर निगम के साथ सहयोग करें ताकि कोरबा को एक स्वच्छ, सुंदर और आधुनिक शहर के रूप में विकसित किया जा सके। जल्द ही गौरव पथ का निर्माण कार्य प्रारंभ होगा, जो आने वाले समय में कोरबा के विकास की पहचान बनेगा।