KORBA ब्रेकिंग : दर्री में भाजपा नेता के होटल में पुलिस की रेड, मचा हड़कंप…

Korba Breaking: Police raid at BJP leader's hotel in Darri, chaos ensues…

कोरबा, 05 जून। दर्री थाना क्षेत्र के भाजपा नेता के हॉटल में सीएसपी और आबकारी की संयुक्त टीम ने छापेमार कार्रवाई की है। पुलिस की रेड के बाद दर्री क्षेत्र के अनैतिक कार्य करने वाले कारोबारियों में हड़कंप मच गया है।

बता दें कि दर्री थाना क्षेत्र के साडा कॉलोनी में संचालित भाजपा नेता के हॉटल ऋतु राज में आज दर्री सीएसपी व आईपीएस अफसर रविन्द्र मीणा को शिकायत मिली की ड्राई डे में ऋतु राज हॉटल के मालिक शराब बिक्री कर रहा है। सूचना पर सीएसपी ने आबकारी टीम के साथ हॉटल ऋतु राज पहुंचकर छापेमार कार्रवाई करते हुए शराब बिक्री करते धर दबोचा। ड्राई डे में शराब बिक्री करने वाले हॉटल मालिक के खिलाफ कार्रवाई की गई है।