कोरबा। अखिल भारतीय मारवाडी युवा मंच के बैनर तले एक ही परिवार के 30 लोगों ने नेत्रदान का संकल्प लिया ।

Korba. Bajo el lema del Foro de Jóvenes Marwari de toda la India, 30 personas de una misma familia se comprometieron a donar sus ojos.

कोरबा/आखिल भारतीय मारवाडी युवा मंच कोरबा के द्वारा सेठ गुरूमुख राय सेवा सकल्प (गोयल परिवार) द्वारा एक कार्यक्रम का अयोजन होटल गणेश इन में अयोजित किया गया जिसमें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जांजगीर से पधारे आखिल भारतीय मारवाडी युवा मंच के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमर सुल्तानिया जी ने अपने उदबोधन में कहा कि नेत्रदान एक महान दान है जिससे मरणोपरांत नेत्रदान कर अपने जीवन के बाद, अन्य जो देख नहीं सकते उनके जीवन में इस रंगीन दुनिया को देखने का एक रंगीला अवसर हम दे सकते है, आज गोयल परिवार ने समाज सेवा में एक महत्वपूर्ण योगदान देते हुए अपने दादा स्व. गुरुमुख राय जी की पुण्यतिथि के दिन एक ही परिवार से 30 लोगों ने नेत्रदान का महान संकल्प लिया जिसमें पुरुष और महिलाएं दोनों शामिल हैं, नेत्रदान से हम दुसरे के जीवन में रोशनी भरते है हमारे बाद भी हमारी आंखे किसी और के जीवन में एक नया सवेरा लेकर आती है ।  

बसना से आई राष्ट्रीय स्वस्थ भारत  फोरम की वाइस चेयरमैन श्रीमती रीना अग्रवाल ने अपने उदबोधन में कहा कि नेत्रदान से दुसरे के जीवन में उजियारा लाया जा सकता है बहुत लोग अंधविश्वास के चलते नेत्रदान या अंगदान नहीं करते है  लेकिन हमें देश के कल्याण के लिए दान करना चाहिए।

वहीं चांपा से आई प्रांतीय निदेशक श्रीमती रश्मि अग्रवाल ने भी गोयल परिवार को इस महान और नेक कार्य के लिए बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं दिया और समाज से अपील किया कि और भी लोग इस नेक कार्य में आगे आकर सहयोग करें ।

गोयल परिवार के द्वारा 30 सदस्यों ने नेत्रदान का फार्म भर कर अपना संकल्प दोहराया और इसके लिए अन्य लोगों को भी इस महान दान में आगे आने का आह्वान किया ।

उक्त कार्यक्रम में *गोयल परिवार* के साथ मारवाडी युवा मंच कोरबा शाखा के पदाधिकारीगण के साथ राष्ट्रीय संयोजक नीरज अग्रवाल जी भी उपस्थित रहे ।