कोनी पुलिस द्वारा अवैध कबाड पर कार्यवाही, आरोपी को गिरप्तार कर न्यायिक रिमांड पेश किया गया

Koni police took action against illegal junk, the accused was arrested and presented in judicial remand

बिलासपुर /कोनी पुलिस को दिनांक 24.04.2024 को सूचना मिला कि गाम गतौरी मे एक कबाड संचालक अपने पास अवैध रूप से चोरी का संदेहास्पद लोहा लंगड पुराना साइकिल सामान रखा हुआ है अनावेदक से अवैध कबाड रखने के संबंध मे वैध दस्तावेज का मांग करने पर किसी प्रकार का दस्तावेज पेश नही किया, अनावेदक को धारा 41(1-4) जाफौ/379 भादवि तथा आरोपी अशरफ अली,पिता समद अली उम्र 28 वर्ष  निवासी मंगला चौक आरोपी के पास से अवैध कबाड किमती करीबन 01 लाख रूपये जप्त एवं कबाड़ से एक धारदार चापड मिला जो कि पुलिस के द्वारा आरोपी को पकड  कर तथा आरोपी के कब्जे से  चपाडनूमा चाकू को जप्त कर आरोपी के विरुद्ध आर्म्स एक्ट की धारा 25, 27 के तहत कार्यवाही कर गिरफ्तार कर दिनांक 25.04.2024 को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कोनी निरीक्षक गोपाल सतपथी, स उ नि भरत लाल राठौर,प्र आर अरविंद सिह, आरक्षक विजेन्द्र सिह, महादेव कुजूर, सूरज कुर्रे का सराहनीय योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *