कोनी पुलिस की कार्यवाही 02 प्रकरण में 02 आरोपी के कब्जे चापड नूमा चाकू एवं एक बटनदार चाकू जप्त कर 25,27 आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पेश…

Koni police action: In 02 cases, 02 accused were arrested under 25, 27 Arms Act and presented in judicial remand after seizing a chopper like knife and a buttoned knife from their possession.

चाकू लेकर घूमने वाले लोगों पर बिलासपुर पुलिस का प्रहार

बिलासपुर/कोनी पुलिस की कार्रवाई बटनदार चाकू एवं चापड़ नूमा चाकू से व्यक्तियों को डरा धमका वाले आरोपी गिरफ्तार दिनांक 18.04.2024 के सुबह में लगभग 05.00 बजे स्थानीय लोगों के माध्यम से पुलिस थाना को सूचना मिला कि आई टी आई चौक कोनी के पास मॉर्निग वॉक करने निकले एवं मुख्य मार्ग में आने जाने वाले लोगो को 02 व्यक्ति बटनदार चाकू एवं चापड़ नूमा चाकू से व्यक्तियों को डरा धमका रहे है जिसे तत्काल कोनी पुलिस पैट्रोलिंग एवम स्टाफ द्वारा रेड कार्यवाही कर मौके पर दोनो आरोपी को पकडा गया तथा आरोपी के कब्जे से एक बटनदार चाकू एवं एक चपाडनूमा चाकू को जप्त कर दोनों आरोपीयों के विरुद्ध आर्म्स एक्ट की धारा 25, 27 के तहत कार्यवाही कर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कोनी निरीक्षक गोपाल सतपथी, प्र आर अरविंद सिह, आरक्षक महादेव कुजूर, सूरज कुर्रे, विजेन्द्र सिह, चन्द्रशेखर सिह, रमेश टण्डन का सराहनीय योगदान रहा।

नाम आरोपी-
(1) मुकेश कश्यप पिता लक्ष्मीप्रसाद उम्र 19 वर्ष निवासी ईमलीभाठा बंधवापारा थाना सरकण्डा जिला बिलासपुर

2) मयंक शर्मा पिता रवि शर्मा उम्र 19 वर्ष निवासी ईमलीभाठा पीपल चौक सरकण्डा , जिला बिलासपुर (छ.ग.)