रायपुर 16 मार्च 2024। छत्तीसगढ़ में तीन चरण में चुनाव होंगे। पहले चरण का चुनाव सिर्फ बस्तर संभाग में होगा। बस्तर में 19 अप्रैल को, राजनांदगांव, महासमुंद और कांकेर में 26 अप्रैल को और सरगुजा, रायगढ़, जांजगीर, कोरबा, बिलासपुर, दुर्ग, रायपुर में 7 मई को चुनाव होंगे।
जानिये किस-किस लोकसभा में कब-कब होंगे चुनाव, तीन चरणों के चुनाव की पूरी डिटेल देखिये, कहां कब डाले जायेंगे वोट
Know when elections will be held in which Lok Sabha, see full details of the three phases of elections, where and when votes will be cast